पोते ने की दादी की हत्या, जमीन-पैसे के विवाद से उपजा खूनी अंजाम

पोते ने दादी की हत्या की

पोते ने की दादी की हत्या, जमीन-पैसे के विवाद से उपजा खूनी अंजाम

घटना स्थल की तस्वीर

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह करमटोला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को 63 वर्षीय वृद्धा सुमीधन हांसदा की बेरहमी से हत्या उसके ही सगे पोते होपोनोटा हेम्ब्रम उर्फ जलपा हेम्ब्रम ने कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने जमीन और पैसों के विवाद को लेकर अपनी दादी को मारने की बात स्वीकार की।

जलन और लालच बना मौत की वजह

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दादा-दादी अपनी जमीन बेचकर आरोपी और उसके पिता को पैसा देने से इनकार कर रहे थे। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। गुस्से और लालच में आकर आरोपी पोते ने अपनी दादी का सिर डंडे से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

नाती ने दर्ज कराई प्राथमिकी

हत्या का मामला मृतका के नाती ने अपने ही चचेरे भाई यानी आरोपी पोते के खिलाफ दर्ज करवाया है। बताया गया कि मृतका अपने साथ अपने नाती-नतनी को रखती थी और पोते को नहीं रखती थी। इस कारण जलन, कुढ़न और संपत्ति में हिस्सा न मिलने की वजह से पोते ने यह जघन्य कदम उठा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post