पड़ोसी के वीडियो बनाने पर भड़का विवाद, जमकर हुई मारपीट — दो गंभीर
बरमसिया गांव में पड़ोसियों के बीच झाड़ू लगाते वीडियो बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-रॉड चले और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के अनुसार, वीरेन मंडल और संतोष मंडल पर आरोप है कि उन्हें पड़ोसी महावीर प्रसाद साह और सुनील प्रसाद साह ने लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की और हाथापाई की।
घायलों का अस्पताल में इलाज
घायलों वीरेन और संतोष को तुरंत शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। अस्पताल पहुंचकर अंचल अधिकारी और स्थानीय पुलिस ने घायलों का हालचाल जाना।
दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
घायलों का कहना है कि वे अपने घर के बाहर खड़े थे तभी पड़ोसी सुनील उनका वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपी रॉड निकालकर उन पर टूट पड़े।
दूसरी ओर सुनील प्रसाद साह का दावा है कि वीरेन और संतोष दुर्गा पूजा के नाम पर अनैतिक ढंग से चंदा वसूल रहे थे। जब उसने उन्हें वीडियो में पकड़ा तो विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और मारपीट हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद शिकारीपाड़ा पुलिस ने सुनील प्रसाद साह और महावीर प्रसाद साह को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जा सकता है।